जिले के 87 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

जगदलपुर । राज्य शासन की रामलला दर्शन योजनान्तर्गत जिले के 87 श्रद्धालु बुधवार को श्री रामलला दर्शन के लिए जय श्रीराम उद्घोष के साथ अयोध्या धाम रवाना हुए। इस मौके पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय टाऊन हॉल परिसर में हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं के बस को रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं को पुष्प भेंटकर उन्हें श्री रामलला दर्शन हेतु बधाई दी गई।

इस मौके पर सांसद श्री कश्यप ने सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की बधाई देते हुए कोई भी दिक्कत होने पर अपने सहयोगी एवं कर्मचारियों से तुरंत सम्पर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में चार आश्रम का पालन किया जाता है, सबका साथ,सबका विकास के साथ बस्तर की जनता को धार्मिक स्थल का भ्रमण करवाने की योजना संचालित कर लाभ दिया है।भगवान राम का नाता छत्तीसगढ़ से रहा है हमारा राज्य तो उनका ननिहाल है और वनवास के दौरान लगभग 12 साल हमारे दण्डकारण्य में गुजारे है। इस रामलला दर्शन योजना से सरकार ने आम जनों को भगवान राम से जोड़ने की पहल की इसके लिए आभार।

इस दौरान आधिकारियों अवगत कराया कि इस योजनान्तर्गत 87 श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इन सभी का स्वास्थ्य रिकार्ड पहले ही लिया गया है और यात्रा के पूर्व भी स्वास्थ्य जांच किया गया है। इन श्रद्धालुओं के साथ उनके सहयोगी भी जा रहे हैं साथ ही प्रशासन द्वारा समुचित देखभाल के लिए कर्मचारियों की नामजद ड्यूटी लगाई गई है। जिले के इन श्रद्धालुओं का जत्था बस्तर एवं दुर्ग संभाग के श्रद्धालुओं के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के जरिए सीधे अयोध्या धाम प्रस्थान करेगा। टाऊन हॉल में श्रद्धालुओं को रवाना करने के अवसर पर पार्षद श्री संतोष पांडेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत के उप संचालक श्री बीरेन्द्र बहादुर तथा अन्य अधिकारी और श्रद्धालुओं के परिजन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

  • Related Posts

    कमिश्नर डोमन सिंह ने बकावंड तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

    राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के दिए निर्देश   क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्र-स्कूल,उचित मूल्य दुकान एवं स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के दिए निर्देश जगदलपुर 22 अक्टूबर…

    डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज पाठ्यक्रम में प्रवेश 08 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

    जगदलपुर 22 अक्टूबर 2024/ राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स पाठ्यक्रम अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम अन्तर्गत निर्धारित 40…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *