25 गेंद पर गिराए 9 विकेट, फिर भी सीरीज जीतने से चूकीं भारतीय महिलाएं

खेल डेस्क । भारत ने एक हाथ में आया मैच गंवा दिया है। भारत को पांच रनों से हार मिली है और अब इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज़ में वापसी कर ली है। भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर क्रीज़ पर मौजूद थीं लेकिन यह जोड़ी भारत को जीत की दहलीज़ पार नहीं करा पाई।

इंग्लैंड की टीम आज नैट सिवर-ब्रंट के बिना मैदान में उतरी थी। लगातार तीसरी बार इंग्लैंड ने टॉस जीता लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। सोफ़िया डंकली और डैनी वायट-हॉज की जोड़ी ने इस फ़ैसले को सही सिद्ध कर दिखाया और दोनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि वायट-हॉज शुरुआत में संघर्ष करती दिखीं और 17 के स्कोर पर उन्हें डीप मिडविकेट पर जेमिमाह रॉड्रिग्स के द्वारा जीवनदान मिला और फिर उसी ओवर में मिडऑफ़ पर हरमनप्रीत कौर उनका कैच लपक नहीं पाईं।

15वें ओवर की समाप्ति तक दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 136 रन जोड़ लिए थे लेकिन 137 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड पूरे 20 ओवर में मात्र 171 रन ही बना पाया। पहले विकेट के रूप में दीप्ति शर्मा ने डंकली का शिकार किया और इसके बाद अरुंधति रेड्डी ने अगले ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी वापसी ही नहीं कर पाई।

भारत के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था और पिच भी बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी। दूसरे ओवर में चार के स्कोर पर शेफ़ाली को जीवनदान मिला लेकिन उन्होंने मांधना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। हालांकि नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर शेफ़ाली सोफ़ी एकल्सटन का शिकार बनीं लेकिन इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और मांधना के बीच चार ओवर में 38 रनों की साझेदारी हुई।

हालांकि इसके बाद लॉरेन फ़ाइलर ने पहले रॉड्रिग्स और फिर अगले ओवर में मांधना का शिकार कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया और फिर 17वां ओवर करने आईं इसी वॉन्ग ने मात्र छह रन दिए और 19वें ओवर में भी मात्र आठ रन देते हुए उन्होंने भारत के लिए परेशानी बढ़ा दी। भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए अब 12 रन चाहिए थे जो कि अंतिम दो गेंदों पर आठ रन हो गए। अंतिम गेंद पर जीत के लिए भारत को एक छक्के की दरकार थी लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ा शॉट नहीं खेल पाईं और मिडऑफ़ पर लपकी गईं।

भारत के पास आज ही पहली बार इंग्लैंड में पहली T20I सीरीज़ जीत सुनिश्चित करने का मौक़ा था लेकिन अब पांच मैचों की सीरीज़ में भारत के पास 2-1 की बढ़त है। हालांकि इस सीरीज़ में अभी 2 मैच और शेष हैं और ऐसे में भारत के पास सीरीज़ जीतने के लिए दो और मौक़े होंगे। अगला मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

  • Related Posts

    शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की मौत, फिल्म डायरेक्टर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज

    इंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सुपरस्टार आर्या की अपकमिंग मूवी वेट्टवम की शूटिंग के दौरान एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है। शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई है। इस…

    Read more

    रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने शेयर की कृति संग फोटो, भारत vs इंग्लैंड का मैच देखने पहुंचे

    इंटरटेनमेंट डेस्क। कृति सेनन का नाम पिछले कुछ वक्त से बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। अक्सर दोनों कई मौकों पर साथ भी देखे गए। लेकिन दोनों…

    Read more

    You Missed

    किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर नैनो डीएपी उपयोग करने की सलाह

    किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर नैनो डीएपी उपयोग करने की सलाह

    कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का किया औचक निरीक्षण

    कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का किया औचक निरीक्षण

    प्रधानमंत्री आवास योजना से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार, आवास पूर्णता में निभा रहीं हैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

    प्रधानमंत्री आवास योजना से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार, आवास पूर्णता में निभा रहीं हैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

    प्रधानमंत्री आवास में अवैध उर्वरक भंडारण पर कार्रवाई दो लोगों पर एफआईआर करने के निर्देश, 1640 बोरी यूरिया जप्त

    प्रधानमंत्री आवास में अवैध उर्वरक भंडारण पर कार्रवाई दो लोगों पर एफआईआर करने के निर्देश, 1640 बोरी यूरिया जप्त

    लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में 18 जुलाई को होगा रोजगार मेला का आयोजन

    लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में 18 जुलाई को होगा रोजगार मेला का आयोजन

    “सुघ्घर लखनपुर-स्वच्छता से समृद्धि की ओर एक कदम“ कार्यक्रम का आयोजन

    “सुघ्घर लखनपुर-स्वच्छता से समृद्धि की ओर एक कदम“ कार्यक्रम का आयोजन