
एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को सालों बाद एक बार फिर से पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। इस सुपरहिट जोड़ी ने तकरीबन 4 से 5 फिल्मों में साथ काम किया, जिसमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही।
अक्षय कुमार और सैफ ने लास्ट साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘टशन’ में एक साथ काम किया था। फिल्म फ्लॉप हुई, लेकिन उनकी जोड़ी लोगों को पसंद आई। अब ये दोनों सुपरस्टार्स 17 साल बाद एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म का टाइटल क्या होगा, इस पर से भी पर्दा उठ चुका है।
क्या है अक्षय-सैफ की अगली फिल्म का टाइटल?
ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान निर्देशक प्रियदर्शन की अगली फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं, जोकि थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बेसब्र फैन की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल भी डिसाइड कर लिया है। सैफ-अक्षय की अगली फिल्म का टाइटल ‘हैवान’ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियदर्शन और फिल्म की पूरी टीम का ऐसा मानना है कि ‘खिलाड़ी-अनाड़ी’ बनकर तहलका मचाने वाले सैफ और अक्षय की फिल्म के लिए इससे बेस्ट कोई और टाइटल नहीं हो सकता था। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक टाइटल पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।