जिला स्काउट गाइड की वार्षिक बैठक संपन्न

श्री राजेन्द्र गोलछा को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर किया गया सम्मानित
– स्काउट-गाइड रोवर रेंजर्स द्वारा किया जाएगा वृहद पौधरोपण
राजनांदगांव 05 जुलाई 2024। जिला स्काउट-गाइड की वार्षिक बैठक डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में आयोजित किया गया। जिसमें प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम 2024-25 एवं वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 एवं अन्य विषय पर चर्चा कर अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला स्काउट-गाइड संघ के आजीवन सदस्य श्री राजेन्द्र गोलछा को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए श्री राजेन्द्र गोलछा को जिला स्काउट-गाइड के आजीवन सदस्य श्री महेश खंडेलवाल, श्री दविंदर सिंह भाटिया, डॉ. मुन्ना लाल नंदेश्वर, डॉ. मिलन टेम्भूरकर, श्री राकेश भावते, श्रीमती वर्षा अग्रवाल एवं साधारण सदस्य श्री घनश्याम दास साहू एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय कुमार जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी। इस दौरान  हिमाचल प्रदेश के कुल्लु-मनाली में आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास साहसिक गतिविधि शिविर में शािमल हुए जिले के 3 स्काउट रोवर एवं 7 गाइड रेंजर तथा जिला प्रभारी स्काउटर श्री नीलकंठ धुर्वे एवं गाइडर श्रीमती सरिता साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गोलछा ने बताया कि राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिले में 7 जुलाई को वृहद पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृहद पौधरोपण के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा, महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, बीटीआई डोंगरगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुंदा, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ परिसर का चयन किया गया है। उन्होंने वृहद पौधरोपण के लिए संबंधित विद्यालयों के स्काउट-गाइड प्रभारियों को स्काउट-गाइड एवं अन्य बच्चों से पौधरोपण कराने तथा पौधों की सुरक्षा के निर्देश दिए। साथ ही वार्षिक कार्यक्रमों में सक्रियता से कार्य करने कहा। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय कुमार जायसवाल ने गत वर्ष स्काउट-गाइड द्वारा किए गए गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने इस वर्ष  स्काउट-गाइड द्वारा किए प्याऊ सेवा, माँ बम्लेश्वरी पैदल यात्री सेवा, पंडाल सेवा सहित अन्य सेवा के संबंध में जानकारी दी। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव पदेन सहायक जिला आयुक्त गाइड श्रीमती भारती आहूजा आर्य, जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती उषा चटर्जी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मयूख श्रीवास्तव, श्री देवेंद्र अम्बादे एवं वरिष्ठ स्काउटर विकासखण्ड सचिव स्काउट गाइड श्री हनुमान दास साहू, श्री लेख राम वर्मा, श्री डेहर साहू, श्री टोमन पटेल, श्री रामलाल चंद्रवंशी, श्री हेमन्त देशमुख सहित जिले के प्रशिक्षित स्काउटर-गाइडर, स्काउट-गाइड प्रभारी उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

*कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा…

वनमंत्री ने घायल जवानों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना

रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत घायल जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *