आज मेरा परम सौभाग्य कि मैंने कश्मीर की पावन धरती पहलगाम के फ्रेश वाटर रिसॉर्ट के पर्यावरण पूर्ण प्राकृतिक वातावरण में पौधा रोपण और नो प्लास्टिक कैंपेन का कार्यक्रम किया। यहां उन्होंने बहुत सारी सब्जियां भी लगाई है,जब मैने उनसे बात कि पौधा रोपण के लिए तो वे सहर्ष तयार हो गए और होटल के ओनर और सभी स्टाफ ने सहयोग दिया।मेरे साथ श्री संजय आप्टे ,मेरी बहन सौ नीरजा बोधनकर और मोहन बोधनकर का भी सहयोग रहा।तभी इतना सुंदर वीडियो और फोटोज बने हैं।हमने दो पौधे जिनिया के लगाए तथा थैली वितरण भी किया।उनके होटल में भी वो प्लास्टिक का उपयोग बहुत कम करते है।मैं जहां भी जाती हूं कुछ थैलियां जरूर रखती हूँ, जब भी मौका मिलता है,मेरा काम कर लेती हूँ।जल्दी ही मेरा 50000 का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।वैसे ही पहलगाम बहुत ही स्वच्छ और सुंदर है। हम यात्री ही जहां जाते है,हम ही गंदगी फैलाते है,जब तक हमारी मानसिकता नहीं बदलेंगे,कुछ भी स्वच्छ नहीं होगा।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… जय मां लक्ष्मी
माँ लक्ष्मी वरदायिनी, सजे अल्पना द्वार।* * वर दे माँ कमला हमें, भरे अन्न भंडार।।* *सुख-समृद्धि की हो कृपा, पावन हो संसार।* * धन-धान्य घर में भरे, हो सबका उद्धार।।*…