प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 सितंबर 2024 को न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रबंध कार्यकारीणी सदस्यों का मनोनयन कर युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष,- श्री प्रदीप श्रृंगी जी प्रदेशउपाध्यक्ष-दिनेशलहरे सुशील भारद्वाज ,अरुण मेरी तथा महिला के लिए आरक्षित उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मधुबाला रात्रे गरियाबंद
प्रदेश महासचिव -श्री अशोक बंजारे
कोषाध्यक्ष श्री हेमंत भारद्वाज, सह सचिव -डॉ एस के पात्रे, मीडिया प्रभारी- श्री मिगेंद्र ज्योति सोनवानी,
प्रदेश प्रवक्ता- जगमोहन दास धृतलहरे , प्रदेश कार्यकारिणी के 15 सदस्यों में श्री किशोर कुमार सोनकेवरे, श्री गिरवर वारे , हिरऊ कुमार जांगड़े, वेद प्रकाश माहेश्वरी ,प्रमोद कुमार मंडल ,संतोष कुमार कोसरिया, दिनेश कुमार बंजारे और कुमार भारद्वाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए आज के निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करने में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सह मुख्य पर्यवेक्षक श्री विनोद भारती जी संरक्षक , अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम टांडे जी कोषाध्यक्ष , अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह निर्वाचन अधिकारी श्री शंकर सोनवानी जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था आज पूरे प्रदेश भर के युवा आजीवन सदस्यों और सामान्य सदस्यों की संख्या 210 के लगभग रहा सभी ने एक मत से पुनर्गठन करते हुए मनोनयन का निर्णय लिया जो कि पूरे प्रदेश के लिए एक अच्छा संदेश है युवा प्रकोष्ठ ने पूरे प्रदेश में समाज के लिए सभी प्रकार के उत्थान और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सरजू प्रसाद धृतलहरे जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नरोत्तम धृतलहरे जी ,महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अंजलि बरमाल जी , रायपुर जिला अध्यक्ष सुभाष कोसरे जी , बेमेतरा जिला अध्यक्ष श्री राजालाल बंजारे जी एवं उनके पदाधिकारी गण,सतनामी जागृति एवं उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री जय बहादुर बंजारे जी 100गवां सतनामी समाज के प्रधान संयोजक कोंडागांव श्री लख्मूराम टंडन जी ,श्री खंड बंधे जी ब्लॉक अध्यक्ष घरघोड़ा, श्रीमती सुशीला सोनवानी जी , श्री दयानंद कोशले जी ,बिलाईगढ से प्राण लहरे जी ,भोला लहरें ,फिलेश जांगड़े ,मैनेजर डहरिया,विक्रम राय जी महिला शक्ती एवं बड़ी संख्या में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।सभी ने मनोनीत पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए