पुलिस अधीक्षक ने जय हो स्वयं सेवकों का किया उत्साहवर्धन

स्वयं सेवकों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक मुद्दों की दी गयी जानकारी
जशपुरनगर 19 सितम्बर 2024/जिले में जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ की सहायता से चलाए जा रहे जय हो स्वयंसेवकों हेतु बुधवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कन्या महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा जिले में जय हो स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को जागरूक करने एवं सामाजिक उत्थान हेतु जय हो स्वयंसेवकों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, रैली आदि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
      इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को बाल विवाह, सिकलसेल, साइबर सुरक्षा, नोनी रक्षा रथ, सामुदायिक विकास में युवाओं का योगदान जैसे मुद्दों पर जानकारी देते हुए विषय विशेषज्ञों ने लोगों को जागरूक करने के लिए तरीकों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी गयी। कार्यक्रम में जिले के 150 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए। यूनिसेफ राज्य विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने कहा कि युवा शक्ति ना सिर्फ हमारा भविष्य है बल्कि हमारा वर्तमान भी है। इसलिए युवाओं की भागीदारी समाज के विकास में आवश्यक है और हमारे स्वयंसेवक समाज के विकास के अग्रदूत की तरह कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सोनी, यूनिसेफ राज्य विशेषज्ञ अभिषेक सिंह, यूनिसेफ राज्य सलाहकार अभिषेक त्रिपाठी, डीएसपी निमिसा पांडेय, जिला समन्वयक देवश सिंह एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।

Related Posts

नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा दाखिल

जशपुरनगर 17 मार्च 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका जशपुर, नगर पंचायत कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा और कोतबा के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा का अंतिम लेखा…

प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 04 लाख की राशि स्वीकृत

जशपुरनगर 17 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *