प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, दावा आपत्ति की अंतिम तिथि  25 अक्टूबर निर्धारित

अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2024/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन की सेवाएं लिये जाने हेतु जनपद पंचायत निर्धारित क्लस्टर हेतु कुल 171 आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन की आवश्यकता अनुसार निर्धारित नियमों एवं शर्तों के अनुरूप अभ्यावेदन 20 सितम्बर 2024 तक रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किये गये थे। उपरोक्तानुसार प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र एवं अपात्र का निर्धारण किया गया है। पात्रता अनुसार जनपद पंचायत वार नियमानुसार अंकों का निर्धारण करते हुए कुल प्राप्तांक के आधार पर अंतरिम वरियता सूची तैयार की गई है, साथ ही साथ अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।  उन्होंने बताया कि सूची पर दावा आपत्ति की स्थिति में अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक सुसंगत अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए दावा-आपत्ति कार्यालय के कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावा आपत्ति के प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र के आधार पर ही मान्य किए जाएंगे।

Related Posts

नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि 27 नवंबर को होगा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व…

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024-25 में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2024/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *