आगामी दीपावली सहित अन्य पर्व पर खाद्य सामग्री में मिलावटी की आशंका के दृष्टिगत खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार किया जा रहा निरीक्षण

ग्राम पनेका में संचालित मेसर्स रौनक इंटरप्राइसेस में दी गई दबिश
– मिलावट की आशंका के आधार पर गुणवत्ता जांच हेतु लिया गया सैंपल
राजनांदगांव 23 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आगामी दीपावली सहित अन्य पर्व पर खाद्य सामग्री में मिलावटी की आशंका के दृष्टिगत खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के बाहरी हिस्से ग्राम पनेका में संचालित मेसर्स रौनक इंटरप्राइसेस पर दबिश दी। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पादों के साथ स्किम्ड मिल्क से पनीर, बर्फी सहित अन्य खाद्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा था। फर्म में बड़ी मात्रा में पनीर, बर्फी, स्किम्ड मिल्क पावडर, पॉमोलीन ऑइल भी भण्डारित पाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र धु्रव ने बताया कि विभाग द्वारा फर्म की लगातार निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान निर्माण किए जा रहे पनीर जिसे स्पांज  के नाम से बाजार में विक्रय करने की तैयारी थी। जिसकी मिलावट की आशंका के आधार पर जप्त कर गुणवत्ता जांच हेतु सेंपल लिया गया है। साथ में तैयार किए जा रहे बर्फी एवं संभावित रूप से घटक के रूप में स्किम्ड मिल्क पाऊडर, पामोलीन ऑइल के उपयोग की आशंका के आधार पर अन्य सामग्री के भी नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिया गया है। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 200 किलो पनीर, 650 किलो स्किम्ड मिल्क पाऊडर, 100 किलो होल मिल्क पाऊडर, 100 किलो बर्फी, 15 टीन पामोलीन ऑइल सहित कुल 3 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जप्त कर सीज की गई है। जिसे नियमानुरसार कार्रवाई कर फर्म संचालक श्री अनुप कुमार नायक की अभिरक्षा में अभिगृहित किया गया है। निर्माण किए जा रहे सामग्री को संभावित रूप से दीपावली पर खपाने की तैयारी थी, जिसे जप्त कर लिया गया है। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र ध्रुव, सहायक श्री भूषण प्रताप, श्री जितेन्द्र साहू, श्री लक्ष्मीनारायण साहू शामिल थे।

  • Related Posts

    मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के तहत योजनाओं का लाभ लेने के लिए एनएफडीपी पर पंजीयन कराना अनिवार्य

    राजनांदगांव 23 अक्टूबर 2024। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के तहत मत्स्य पालक, मत्स्य पालन समूहों एवं मत्स्य समितियों को विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ…

    रबी सीजन में धान के बदले कम पानी की आवश्यकता वाले फसलों को दें बढ़ावा – कलेक्टर

    जल संकट की चुनौती का सामना करने के लिए जल संरक्षण करना आवश्यक – मक्का, दलहन, तिलहन, कोदो, रागी जैसे कम पानी की जरूरत वाले फसलों को लेने के लिए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *