Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the posts-data-table domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u570692103/domains/imnb.org/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास के प्रति कटिबद्ध है : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह – IMNB NEWS AGENCY

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास के प्रति कटिबद्ध है : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) के ₹487 करोड़ की लागत से पैट्रापोल के यात्री टर्मिनल भवन एवं मैत्री द्वार का उद्घाटन किया

आज LPAI पड़ोसी राष्ट्रों से संबंध जोड़ने, वैध व्यापार को बढ़ावा देकर अवैध व्यापार को रोकने और भाषा, संस्कृति व साहित्य के आदान प्रदान में बड़ी भूमिका निभा रहा है

मोदी सरकार ने सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ-साथ इन्हें विकास के साथ जोड़ने का काम भी किया

मोदी जी के नेतृत्व में LPAI, Prosperity, Peace, Partnership और Progress के 4-P के सूत्र पर आगे बढ़ा रहा है

मोदी जी ने LPAI का कॉंसेप्ट बदलकर इसे समृद्धि और शांति का द्वार बनाया

पश्चिम बंगाल में शांति तभी स्थापित हो सकती है जब अवैध घुसपैठ का समर्थन बंद हो जिससे घुसपैठ पूरी तरह से रूक जाए, इससे पड़ोसी देशों के साथ नई साझेदारी का युग शुरू होगा

मोदी जी की सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना को LPAI आगे बढ़ा रही है

मोदी सरकार की यह पहल पश्चिम बंगाल में शांति स्थापना में मदद करेगी और इससे वैध व्यापार और कानूनी रूप से आवाजाही की व्यवस्था बढ़ेगी

LPAI, पूर्वी भारत में सीमा सुरक्षा, सीमा व्यापार, सीमा कनेक्टिविटी और लोगों के बीच कनेक्टिविटी के लिए मित्रता के रास्ते खोल रहा है

पिछली सरकार के 10 साल में बंगाल को मनरेगा के तहत ₹15000 करोड़ मिले, जबकि मोदी जी ने 10 साल में इसे बढ़ाकर ₹54000 करोड़ कर दिया

मोदी जी जो फण्ड पश्चिम बंगाल में भेजते हैं वो यहाँ भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाता है

भारत में अभी 12 लैंड पोर्ट्स का विकास और संचालन हो रहा है और आने वाले समय में 23 और लैंड पोर्ट्स बनने वाले हैं

New Delhi (IMNB). केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) के ₹487 करोड़ की लागत से पैट्रापोल के यात्री टर्मिनल भवन एवं मैत्री द्वार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर, केन्द्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन, गृह मंत्रालय में सचिव सीमा प्रबंधन डॉ राजेन्द्र कुमार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक श्री दलजीत सिंह चौधरी और LPAI के अध्यक्ष श्री आदित्य मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

1.JPG

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, यात्री टर्मिनल बिल्डिंग और मैत्री द्वार का उद्घाटन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हर क्षेत्र में नई जान फूंकने के दृष्टिकोण का परिचायक है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंतरिक सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा और खेल-कूद सहित सभी क्षेत्रों में अनेक नई शुरूआत करने के साथ-साथ उन्हें लॉजिकल अंत तक पहुंचाकर सफलता में परिवर्तित किया है।

2.JPG

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) देश के विकास, पड़ोसियों के साथ हमारे संबंधों को बेहतर बनाने, भाषा, संस्कृति और साहित्य के आदान प्रदान में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में LPAI, Prosperity, Peace, Partnership और Progress के 4-P के सूत्र पर आगे बढ़ रहा है। श्री शाह ने कहा कि आज की इस नई शुरूआत से इस पूरे क्षेत्र की समृद्धि में भी बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि LPAI की इस पहल से यहां शांति स्थापना में भी मदद मिलेगी क्योंकि कानूनी रूप से आवाजाही की व्यवस्था न होने से आवाजाही अवैध रूप से होती है और अवैध रास्ते भारत और बंगाल की शांति को क्षति पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति तभी स्थापित हो सकती है जब अवैध घुसपैठ का समर्थन बंद हो और ये पूरी तरह से रुक जाए, इससे पड़ोसी देशों के साथ नई साझेदारी का युग शुरू होगा।

3.JPG

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने LPAI का कॉंसेप्ट भी बदला है। उन्होंने कहा कि पहले इसे मात्र एक व्यापार का साधन माना जाता था लेकिन अब ये समृद्धि और शांति का द्वार बन गया है और पड़ोसी राष्ट्रों से संबंध जोड़ने, वैध व्यापार को बढ़ावा देकर अवैध व्यापार को रोकने और एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहा है। श्री शाह ने कहा कि लगभग ₹500 करोड़ की लागत और 60 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में बनी इस टर्मिनल बिल्डिंग में रोजाना 25 हज़ार यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल और एजुकेशनल टूरिज़्म को बहुत बढ़ावा मिलेगा। गृह मंत्री ने कहा कि LPAI की ये पहल भारत की सीमाओं को सुरक्षित और विकास के लिए अनुकूल बनाएगी।

केन्द्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज यहां ₹6 करोड़ की लागत से मैत्री द्वार का भी उद्घाटन हुआ है। गृह मंत्री ने अधिकारियों को यहां 200 साल की आयु वाले 25 हज़ार पौधे लगाकर स्थानीय पर्यावरण के संरक्षण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्बाध आवाजाही के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिक्रिएशन, बूम बैर्यर, Facial Recognition Machine, Access Control Entry और Exit जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि पैट्रापोल भूमि पर दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त पोर्ट है जो हमारे व्यापार और आवाजाही को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि मार्ग से होने वाले कुल व्यापार का 70% व्यापार पैट्रापोल के रास्ते से होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब 2016-17 में इसकी शुरूआत की थी तब ₹18000 करोड़ का व्यापार हुआ जो 2023-24 में 64% की वृद्धि के साथ बढ़कर ₹30,500 करोड़ हो गया है। श्री शाह ने कहा कि व्यापार बढ़ने से यहां ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस बढ़ेगा, गोदाम बनेंगे, माल को उतारने और लादने के लिए पोर्टर सहित अनेक प्रकार के रोज़गार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में लगभग 24 लाख यात्रियों की आवाजाही पैट्रापोल के रास्ते हुई है।

4.JPG

श्री अमित शाह ने कहा कि LPAI, पूर्वी भारत में सीमा सुरक्षा, सीमा व्यापार, सीमा कनेक्टिविटी और लोगों के बीच कनेक्टिविटी के लिए मित्रता के रास्ते खोल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ-साथ इन्हें विकास के साथ जोड़ने का काम भी किया है। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी की सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना को LPAI आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि LPAI एक One Stop Solution है जिसमें इमीग्रेशन, कस्टम और बॉर्डर सिक्योरिटी के सारे आयाम समाहित कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अभी 12 लैंड पोर्ट्स का विकास और संचालन हो रहा है। पैट्रापोल, अगरतला, श्रीमानपुर सुतर्कंडी, सब्रूम और डॉगी बांग्लादेश के साथ, नेपाल के साथ रक्सौल, जोगबनी, रुपईडीहा, पाकिस्तान के साथ अटारी और मोरे में म्यांमार के साथ लैंड पोर्ट्स हैं। इसके अलावा, गुरू नानक देव जी को श्रद्धांजलि देने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का काम भी नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में इन सभी लैंड पोर्ट्स के माध्यम से ₹71,000 करोड का व्यापार हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 23 और लैंड पोर्ट्स बनने वाले हैं, LPAI का संपूर्ण डिजिटलीकरण करने और तकनीक के माध्यम से सुरक्षा को बढ़ाने और समस्याओं को कम करने की पूरी योजना लगभग तैयार है।

5.JPG

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के विकास के प्रति कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल में बंगाल को केवल ₹2,09,000 करोड़ दिए गए जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 साल में ₹7,74,000 करोड़ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी जो पैसा यहां भेजते हैं वो भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाता है। श्री शाह ने कहा कि पिछली सरकार के समय मनरेगा के तहत बंगाल को ₹15,000 करोड़ दिए गए जिसे पिछले 10 साल में मोदी जी ने बढ़ाकर ₹54,000 करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये सारा पैसा योजनाओं के लाभार्थियों के पास क्यों नहीं पहुंचता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछली सरकार के 10 साल में मात्र ₹5400 करोड़ दिए गए थे, जबकि मोदी सरकार ने ₹17,000 करोड़ दिए गए हैं। इसी प्रकार आवास योजना के तहत ₹4500 करोड़ दिए गए थे, जबकि मोदी जी ने ₹50 हज़ार करोड़ देने का काम किया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ₹630 करोड़ दिए गए थे, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर ₹91 हज़ार करोड़ कर दिया।

  • Related Posts

    यूक्रेन ने ब्रिटिश मिसाइलों से किए हमले, बौखलाए रूस ने दी परमाणु हमले की धमकी

    मास्‍को/कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जंग अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। इस युद्ध को शुरू हुए 1000 दिन बीत गए हैं। अब दोनों के देशों के…

    हजारीबाग में बस हादसा: अब तक 7 की मौत, दर्जनों लोग घायल

    हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के गोरहर में गुरुवार की सुबह छह बजे कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात लोगों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *