झारखंड । विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना ‘औरंगजेब’ से कर दी। सीएम योगी ने आलम पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर ने राज्य के गरीबों को लूटा। इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर से ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया।
झारखंड में सीएम योगी ने कई रैलियां की और भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब ने देश को लूटा था, मंदिरों को नष्ट किया था उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मंत्री था… आलमगीर आलम… जिसके घर से नोटों की गड्डियां मिली थीं। ये पैसा झारखंड के गरीबों का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था। मंत्री के साथ-साथ नौकरों, रिश्तेदारों के घरों से भी कैश बरामद हुआ था। ये सब झारखंडवासियों का पैसा था। लूट का इससे घटिया स्तर और दूसरा कहीं नहीं देखा जा सकता।
सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए जनता से कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।
गौरतलब है कि सीएम योगी से पहले असम के सीएम हिमंता सरमा ने भी आलमगीर आलम पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि वर्तमान सोरेन सरकार को मंत्री इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों ने अपने कब्जे में ले रखा है. आलमगीर के घर से अकूत संपत्ति बरामद की गई फिर भी उनकी पत्नी को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. इरफान अंसारी महिला विरोधी बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें भी कांग्रेस टिकट दे रही है.
भारत को भारत की नजर से देखिए: प्रो. विप्लव लोहो चौधरी
कोलकाता, 7 नवंबर। भारतीय संचार परंपरा के मर्मज्ञ विद्वान, जाने माने लेखक और विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के वरिष्ठ आचार्य प्रो. विप्लव लोहो चौधरी ने कहा है कि भारत…