पुतिन ने ट्रंप का जीत की बधाई दी, रुस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत का तैयार

मॉस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर के नेता बधाई दे रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिपिंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बधाई दी है। अमेरिका के चुनावी परिणाम सामने आने के बाद यह पुतिन की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है। पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की।
पुतिन ने कहा, “मैं उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई देना चाहूंगा। हम ऐसे राष्ट्राध्यक्ष के साथ काम करेंगे, जिस पर अमेरिका के लोगों का भरोसा है। वे साहसी व्यक्ति है। अपने पहले कार्यकाल में उन्हें हर तरफ से परेशान किया गया था। पुतिन ने ट्रम्प पर हुए हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- ट्रम्प ने गोली लगने के बाद खुद को संभाला। यह बहुत साहसी तरीका था। उन्होंने एक ‘मर्द’ की तरह व्यवहार किया।
ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कई बार यूक्रेन जंग को खत्म करने का वादा किया था। इस पर पुतिन ने कहा- उनकी बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मैं उनसे बात करने को तैयार हूं। इससे पहले गुरुवार को ही ट्रम्प ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि वे पुतिन से बात करेंगे। ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल उनकी पॉलिसी को लेकर सवाल पर पुतिन ने कहा-अब आगे क्या होगा, यह मैं नहीं जानता। यह ट्रम्प का आखिरी कार्यकाल होगा। इसमें वे क्या करने वाले हैं, यह उनका मामला है।
पुतिन के प्रवक्ता ने कहा था- युद्ध में अमेरिका हमारे खिलाफ रहा है 6 नवंबर को रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका हिस्सा लेता है। वह यूक्रेन का समर्थन करता है। अमेरिका इस विदेश नीति को बदलने में सक्षम है, लेकिन यह किया जाएगा या नहीं, और कैसे किया जाएगा, यह जनवरी में ट्रम्प की शपथ के बाद देखेंगे।
पेसकोव ने कहा कि क्रेमलिन के नेता ट्रम्प के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। मुझे राष्ट्रपति पुतिन के ट्रम्प को बधाई देने की किसी भी प्लान के बारे में पता नहीं है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक ऐसे देश के बारे में बात कर रहे हैं, जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है।
पीएम मोदी ने भी ट्रम्प को जीत की बधाई दी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई। ट्रम्प ने कहा कि वे भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने दुनिया में शांति के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

  • Related Posts

    अटल इनोवेशन मिशन, स्वीडिश दूतावास ने शीस्‍टैम महोत्‍सव मनाया

    नई दिल्ली । नीति आयोग के अंतर्गत अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और स्वीडन दूतावास में विज्ञान और नवाचार कार्यालय, नॉर्डिक सहयोगियों-इनोवेशन नॉर्वे, इनोवेशन सेंटर डेनमार्क और बिजनेस फिनलैंड के साथ…

    प्रधानमंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *