भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा प्रशिक्षण

जगदलपुर । भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 का लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित है। जिसमें बस्तर जिले के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर आफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर एवं अग्निवीर ट्रेडसमेन 10वीं एवं 8वीं पास हेतु उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण लाल बाग मैदान में प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से प्रातः 8 बजे तक संचालित है। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती कार्यालय के वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।

राज्य सेवा परीक्षा एवं वन सेवा लिखित परीक्षा हेतु मिलेगा निःशुल्क मार्गदर्शन

अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र रोजगार कार्यालय आड़ावाल जगदलपुर द्वारा जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को जो राज्य सेवा परीक्षा एवं वन सेवा लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी संबंधी निःशुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस मार्गदर्शन हेतु कार्यालयीन दिवस पर अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र रोजगार कार्यालय आड़ावाल में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।

  • Related Posts

    समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 2024-25 अवैध धान परिवहन करते 84 क्विंटल धान जप्त

    जगदलपुर 03 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत जिले के धान खरीदी केन्द्रों पर वर्तमान में धान खरीदी जोरों पर है। कलेक्टर श्री…

    धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता करें सुनिश्चित-कलेक्टर हरिस एस

    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का 07 दिसंबर से शुभारंभ जगदलपुर 03 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *