सीएम कैंप कार्यालय की पहल से परिजन को मिली मुआवजा राशि

कैंप कार्यालय से परिजनों ने मांगी थी मदद
परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
जशपुरनगर 08 नवंबर 2024/आशा का केंद्र बने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय लोगों की मांगों, उनकी समस्याएं और संकटों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीएम कैंप कार्यालय बगिया में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं, मुआवजे, और अन्य सहायता कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से, ऐसे परिवार जो बीमारी के इलाज से आर्थिक तंगी या किसी आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे हैं, उन्हें यहां से तुरंत सहायता मिलती है।
    हाल ही में जिले के बागबहार तहसील क्षेत्र के बुलडेगा निवासी सुकरी बाई की दुखद मृत्यु के बाद उनके परिवार को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से मदद का उदाहरण सामने आया है। सुकरी बाई के परिवार ने यहां आकर अपनी आपबीती सुनाई। सीएम कैंप कार्यालय के निर्देश पर आरबीसी 6-4 प्रकरण के तहत मृतिका के दोनों बेटों नंदलाल और चेरगु को 4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। आर्थिक सहायता मिलने के बाद परिजनों ने सीएम साय का आभार जताया है।
      लोगों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से उन्हें सुकून मिलता है और वे महसूस करते हैं कि उनकी समस्याओं को समाधान देने के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की योजनाओं के अंतर्गत इस कैंप कार्यालय ने समय-समय पर लोगों की मदद कर, उन्हें न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक रूप से भी सहारा दिया है।
  • Related Posts

    आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी

    जारी सूची में दावा आपत्ति 16 नवम्बर तक जशपुरनगर 08 नवम्बर 2024/जशपुर जिले के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केराडीह के द्वारा सर्वसाधारण व आवेदिकाओं को सूचित किया जाता…

    विधायक रायमुनी भगत ने जिले में अन्वेषण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

    जिले के विद्यार्थी रिसर्च और साइंस में बढ़ सकते हैं आगे-कलेक्टर व्यास जशपुरनगर 08 नम्बर 2024/जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से अन्वेषण कार्यक्रम का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *