अम्बिकापुर । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मतपत्रों का स्थानीय स्तर पर मुद्रण हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सरगुजा द्वारा निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा फार्म कलेक्टर कार्यालय से किसी भी दिन कार्यालयीन समय के दौरान प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाएं कार्यालय में 25 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन अपरान्ह 04ः00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी। निविदा से संबंधित जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 में चयनित युवाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर, 28 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने…