प्राथमिक चिकित्सा सहायता के संबंध में सभी को होनी चाहिए जानकारी – कलेक्टर

– वाहन चालकों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
राजनांदगांव 20 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आज कलेटोरेट सभाकक्ष में वाहन चालकों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा सहायता के संबंध में सभी को जानकारी होनी चाहिए। इसके संबंध में समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटना होने पर प्रभावित मरीज को हॉस्पिटल ले जाने के पहले प्राथमिक चिकित्सा सहायता करना चाहिए, जिससे व्यक्ति की जान बच सकती है। प्राथमिक चिकित्सा सहायता करने के लिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है। जिससे उस मरीज को और अन्य समस्या नहीं हो। कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना से हड्डी फ्रेक्चर होने की स्थिति में घायल मरीज को सपोर्ट के साथ हॉस्पिटल ले जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हड्डियों में ऐसी प्राकृतिक प्रवृत्ति होती है कि वह पुन: जुड़ जाती है, जिसके लिए बाहर से प्लास्टर किया जाता है। कुछ सावधानी के साथ बहुत सारी परेशानी से बच सकते हैं। उन्होंने विशेष तौर पर वाहन चालकों से किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर प्राथमिक चिकित्सा उपचार के संबंध में जानकारी रखने के लिए का। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी जिज्ञासाओं का समाधान करें।
मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रियंका वैष्णव ने प्राथमिक चिकित्सा सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर मरीज को सामान्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अलग-अलग दुर्घटनाओं में सावधानी भी उसी तरह से करना चाहिए। उन्होंने धड़कन बंद, जलने, हड्डी टूटने, रक्त बहने, कुत्ते, बिल्ली, सांप काटने जैसे विभिन्न प्रकार की घटनाओं पर मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार करने तरीके और सावधानी रखने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रक्त के बहाव को रोकने, हड्डी टूटने पर मरीज को सपोर्ट व सावधानी, धड़कन बंद होने पर प्राथमिक चिकित्सा उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रबंधक सह जिला संगठक श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि वाहन चालकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायत स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और पुलिस विभाग के जवानों को दी जाएगी। साथ ही ऑटो चालकों, बस चालकों को इसके संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपचार मिल सके और उनका सही समय पर ईलाज करने में सुविधा हो सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव सहित वाहन चालक उपस्थित थे।

  • Related Posts

    खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 – किसानों को 1137 करोड़ 52 लाख 36 हजार रूपए का किया गया भुगतान – ट्रांसपोटर्स एवं मिलर्स के द्वारा धान का उठाव लगातार जारी राजनांदगांव…

    पीएचई विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों के जल स्त्रोतों में यूरेनियम की जानकारी मिलने पर राज्य स्तरीय जल परीक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र रायपुर से कराया गया परीक्षण

    – जांच के बाद जल नमूने में यूरेनियम की मात्रा निर्धारित मानक सीमा के अंतर्गत पायी गई राजनांदगांव 02 जनवरी 2025। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव श्री समीर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *