जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अम्बिकापुर के लेखाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा वार्ड क्रमांक 1 से 24 तक सहायक नोडल अधिकारी व्यय होंगे। निर्वाचन व्यय संपरीक्षक वार्ड क्रमांक 1 से 12 हेतु कार्या. उप संचालक स्था. निधि संपरीक्षा के विजय कुमार सिंह ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं श्री विमल सिंह ठाकुर सहायक संपरीक्षक तथा वार्ड क्रमांक 13 से 24 हेतु श्री कौशल किशोर सिंह ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं श्री शुभम कुमार देवांगन सहायक संपरीक्षक होंगे। वहीं वार्ड क्रमांक 25 से 48 हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लेखाधिकारी श्री प्रताप टोप्पो सहायक नोडल अधिकारी व्यय होंगे। निर्वाचन व्यय संपरीक्षक वार्ड क्रमांक 25 से 36 हेतु कार्या. उप संचालक स्था. निधि संपरीक्षा के श्री हरीश कुमार पटेल ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं श्रीमती निशा दुबे सहायक संपरीक्षक तथा वार्ड क्रमांक 37 से 48 हेतु श्रीमती सरस्वती कुजुर ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं श्री मनोज कुमार खलखो सहायक संपरीक्षक होंगे।
इसी प्रकार नगर पंचायत लखनपुर के समस्त वार्ड हेतु कार्या. उप संचालक स्था. निधि संपरीक्षा के श्री फूलसाय सूर्यवंशी ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं श्री अश्विनी शुक्ला सहायक संपरीक्षक होंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर हेतु श्री मन्देश्वर प्रसाद ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं श्री अनुराग शुक्ला सहायक संपरीक्षक होंगे।
अम्बिकापुर 30 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत लेखा अधिकारियों को निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन व्यय संपरीक्षक निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के सहायक एवं व्यय लेखांकन दल का कार्य वार्डवार आगामी आदेश पर्यन्त तक संपादन करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार समय-सीमा में दायित्व पूर्ण करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी व्यय एवं निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है।