प्रधानमंत्री आवास निर्माण, सड़क और जिला चिकित्सालय का भी किया निरीक्षण

अम्बिकापुर 04 जनवरी 2025/ सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ने अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कतकालो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बांकी डेम और तकिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।

सांसद श्री चिंतामणि ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी गर्मियों के दिनों में शहर में पेयजल की समस्या न आने पाए, इसके लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। पिछले कुछ वर्षों में अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में गर्मियों के मौसम में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसको देखते हुए पहले से ही आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शहरी पेयजल आपूर्ति के लिए बांकी डेम पर निर्भरता कम करने के लिए श्याम घुनघुटा परियोजना अंतर्गत कतकालो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए डीपीआर तैयार करने की बात कही जिससे पेयजल की आपूर्ति में सुधार होगा और भविष्य में किसी भी प्रकार की जल संकट से बचा जा सकेगा। इस निरीक्षण के दौरान सांसद श्री महराज और कलेक्टर श्री भोसकर ने जल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण
सांसद श्री चिंतामणि और कलेक्टर श्री भोसकर ने अम्बिकापुर नगर निगम के सुभाष नगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के कॉलोनी का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों के लिए किफायती दर पर पक्का मकान मिले सके। इसके लिए 22 करोड़ 40 लाख की लागत से 17 ब्लॉक की कॉलोनी बनाई जा रही है, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में 29 आवास बनाए जाएंगे। जिसमें पार्किंग, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड और आंगनबाड़ी की व्यवस्था की जाएगी। इस योजनांतर्गत स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों को किफायती दरों में पक्का मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। यह परियोजना न केवल स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों को सस्ती दर पर आवास प्रदान करेगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार लाएगी।

सांसद ने एनएच सड़कों का किया निरीक्षण
सांसद ने शहरी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के एनएच अधिकारियों के साथ शहरी एनएच सड़कों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पूर्व में सांसद ने एनएच सड़कों पर जलभराव की स्थिति को दूर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था जिसका लेआउट प्लान तैयार कर लिया गया। एनएच अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से अम्बेडकर चौक और भारत माता चौक से दरिमा मोड़ तक सड़क निर्माण एवं मरम्मत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र शासन से मंजूरी मिलते ही सड़क निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
इसके साथ ही सांसद श्री चिंतामणि ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हमर लैब में भी मेडिकल सुविधाओं का निरीक्षण किया।

  • Related Posts

    जनजातीय गौरव दिवस 2025 हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

    अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2025/ आदिवासी विकास विभाग सरगुजा के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को कन्या शिक्षा परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया…

    Read more

    जिले 15 नवम्बर से धान खरीदी होगी प्रारंभ, तैयारी पूर्ण

    अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2025/   खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है। धान खरीदी प्रक्रिया को…

    Read more

    NATIONAL

    श्रीनगर के थाने में धमाका, 12 लोगों की मौत, 32 घायल ; विस्फोटकों का सैंपल लेते समय हुआ हादसा

    श्रीनगर के थाने में धमाका, 12 लोगों की मौत, 32 घायल ; विस्फोटकों का सैंपल लेते समय हुआ हादसा

    15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर PM MODI  गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा करेंगे

    15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर PM MODI  गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा करेंगे

    प्रधानमंत्री 15 नवंबर को सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे 0 प्रधानमंत्री मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे 0 बुलेट ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा का समय घटकर करीब दो घंटे का रह जाएगा

    प्रधानमंत्री 15 नवंबर को सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे    0 प्रधानमंत्री मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे  0   बुलेट ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा का समय घटकर करीब दो घंटे का रह जाएगा

    PM MODI भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की झारखंड के स्थापना दिवस पर  शुभकामनाएं दीं

    PM MODI भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की झारखंड के स्थापना दिवस पर  शुभकामनाएं दीं

    बिहार चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हुए फेल, एनडीए की जीत सुनामी

    बिहार चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हुए फेल, एनडीए की जीत सुनामी

    दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में आतंकी नबी का घर सुरक्षाबलों ने उड़ाया, 500 लोकेशन पर छापा; ईडी आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचेगी

    दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में आतंकी नबी का घर सुरक्षाबलों ने उड़ाया, 500 लोकेशन पर छापा; ईडी आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचेगी