अम्बिकापुर 14 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में गरीब कच्चे मकान में रहने वालों को उनके सपनों का पक्का मकान मिल रहा है। नगर पालिक निगम अंबिकापुर में वार्ड नंबर 13 झंझटपारा और वार्ड नंबर 06 खालपारा का स्वरुप आज पूरी तरह बदल गया है। आज से कुछ वर्ष पहले जहां केवल झुग्गी झोपड़ी ही दिखाई देती थी। कच्चे,घास-फूस और तंबू वाले मकानों की जगह आज प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने सर्वसुविधायुक्त पक्के मकान ने ले ली है। यहां के मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। खालपारा और झंझटपारा के स्लम बस्तियों में कुल मिलाकर 112 आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 95 आवास बनकर पूर्ण हो चुके है शेष 17 आवास निर्माणाधीन है।
क्षेत्र के लाभान्वित हितग्राहियों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि वे पक्का मकान बनाने में असमर्थ थे।जब कच्चा मकान था तो बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में कच्ची छत से पानी गिरता था, दीवारों में सीलन और नमी में रहना मुश्किल था। बचत कर जमा की गई कुछ राशि भी कच्चे मकान के मरम्मत में खर्च हो जाती थी। ऐसे में पक्का मकान निर्माण करना मुश्किल था। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमें और हमारे आस-पड़ोस के गरीब परिवारों को पक्का मकान मिल गया और पूरी बस्ती की रौनक बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी