गुजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, मौजूद मरीजों से लिया फीडबैक

अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने के दिए निर्देश

धमतरी । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज कुरूद विकासखण्ड के गुजरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का आकस्मिक जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से बात की और इलाज की सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों ने अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति कम होने की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित बीपीएम और बीएमओ को डॉक्टरों सहित सभी पदस्थ अमले की शत्-प्रतिशत उपस्थिति प्रतिदिन ड्यूटी अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजों के सामने ही अधिकारियों को चेताया कि डॉक्टरों या किसी कर्मचारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने से मरीजों के इलाज में लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने हो रहे संस्थागत प्रसवों की जानकारी ली। उन्होंने आगामी महीनों से स्वास्थ्य केन्द्र में ही अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिना किसी बड़े कारण के मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने को भी कहा। अपने निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूती सहायता योजना जैसी सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए मरीजों- गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अस्पताल मे मौजूद मरीजों के परिजनों से आयुष्मान कार्ड से इलाज के बारे में जानकारी ली और क्षेत्र के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों से भी उनकी तबीयत पूछी और इलाज के बारे में जानकारी ली। लिमतरा गांव की मरीज सजनी ने बताया कि डायरिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर दो बार परीक्षण कर चुके हैं, दवाएं और ग्लुकोज लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का गंभीरता से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रात्रिकालीन शिप्ट में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में शासकीय अमले के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए।

  • Related Posts

    डाईट में सामूहिक नकल का मामला : कलेक्टर ने लिया संज्ञान

    प्रारंभिक जांच के बाद परीक्षा निरस्त करने की अनुशंसा धमतरी 03 अप्रैल 2025/ डाईट नगरी में डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित…

    रेत के अवैध परिवहन और भण्डारण पर की जा रही लगातार कार्रवाई

    एक हाईवा और एक जेसीबी जब्त खनिज विभाग की कार्रवाई धमतरी 03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के सख्त निर्देश के बाद रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री साय से निगम तथा मंडल के नव नियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री साय से निगम तथा मंडल के नव नियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य मुलाकात

    सिकल सेल रोगियों को नया जीवन दे रहा है शहरी  पीएचसी सेंटर, दूसरे राज्यों से भी आ रहे मरीज

    सिकल सेल रोगियों को नया जीवन दे रहा है शहरी  पीएचसी सेंटर, दूसरे राज्यों से भी आ रहे मरीज

    विधायक जशपुर ने जल जागृति जशपुर अभियान का किया शुभारम्भ

    विधायक जशपुर ने जल जागृति जशपुर अभियान का किया शुभारम्भ

    कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण

    कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण