प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा
21 नवंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 18 नवंबर 2022- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जिला प्रशासन के माध्यम से सीजीपीएससी, व्यापमं, बैंकिंग, रेल्वे, कर्मचारी चयन आयोग, के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर के नाम से भेजा जाना है आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022 को निर्धारित की गई थी। अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि करते हुए अब 21 नवंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है आवेदन पत्र के साथ 10वी, 12वी, स्नातक की अंकसूची की छायाप्रति, जाति, निवास, आधार कार्ड भी संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन व्हाट्सएप नंबर 9424223093 पर भी भेजा जा सकता है। सींटो की संख्या सीमित होने के कारण अधिक अभ्यर्थी होने की स्थिति में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। आवेदन फार्म सहित अन्य विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www.bijapur. gov.in पर उपलब्ध है।