सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने कलेक्टर ने दिलायी शपथ

बेमेतरा 09 दिसम्बर 2022-देश में शीतकाल में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज शुक्रवार को सवेरे 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) परिसर में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए समूहिक रुप से शपथ दिलायी। जिलाधीश ने शपथ दिलाया कि मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी। मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी। जिले के विकासखण्ड, तहसील सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी शपथ दिलायी गई। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है नशे की हालत में वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार एवं आसपास के नागरिकों को भी इसकी जानकारी दें और यातायात नियमों का पालन करने की अपील करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, आर के सोनकर, हीरा गवर्ना, खाद्य अधिकारी नितीश त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *