मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में बच्चों के साथ किया विशेष भोज

भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ विशेष भोज किया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी विशेष भोज में शामिल हुई तथा बच्चों के बीच बैठ कर भोजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोजन की शुरूआत के पहले गायत्री मंत्र का उच्चारण किया तथा बच्चों को इसके महत्व के बारे में बताया। विशेष भोज में सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नंदिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी इंदू, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, श्री प्रभात साहू, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहु्गुणा भी शामिल हुये।

विशेष भोज में खीर-पुड़ी, केसरिया चावल, पुलाव, छोले, मिक्स वेज, कढ़ी, सलाद, पापड़ और अचार परोसा गया था। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था।

Related Posts

ज्ञानवान होने के साथ उसे आचरण में उतारना जरूरी: राज्यपाल पटेल

विद्यार्थी भावी जीवन में सदैव वंचितों के प्रति संवेदनशील रहें राज्यपाल हिन्दी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल भोपाल । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि…

सुख और दु:ख के ऊपर है आनंद जो हास्य से ही होता है उत्पन्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में की वर्चुअली सहभागिता भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन 2025 में वर्चुअली सहभागिता की। मुख्यमंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *