संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत कबीर चौक के पास मार्गों में डामरीकरण कार्य का हुआ भूमि पूजन

वार्ड क्र.25 अंतर्गत आम जनमानस से किये जनसंपर्क – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आम जनों के मांगों के अनुरूप निरन्तर विकास कार्यों की सौगातें प्रदान कर रहे हैं। आज सुबह से संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत रामनगर स्थित कबीर चौक के पास पहुँचकर स्वीकृत डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन आमजनों के द्वारा करवाया गया। आमजनों की मांगे थी कि इस क्षेत्र में मार्ग अत्यंत जर्जर हो गई थी, जिसका शीघ्र निराकरण कराया जाये और उसी के अनुरूप यह कार्य शीघ्र स्वीकृत कराकर आज भूमि पूजन कर डामरीकरण कार्य शुरू करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत आमजनों से मुलाकात भी किये एवं उनसे हाल-चाल जाना एवं वार्ड के कार्यों की समीक्षा कर और अन्य विकास कार्यों के बारे में सुझाव भी मांगे। आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ जोन अध्यक्ष एवं पार्षद मनीराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार साहू, संतोष साहू, तरूण श्रीवास, ईश्वरी नामदेव, हरपाल भामरा, विकास अग्रवाल, अजीत जगत, विकास पाठक, होरीलाल साहू, सोहन साहू, रूक्मणी यादव, रामजी यादव, भागवत साहू, रतन डोंगरे, मुन्ना साहू, सुमित्रा सोनी, जीत्तू श्रीवास, भूषण साहू, चित्ररेखा दीदी, जानकी जंघेल, पार्वती साहू, पूर्णिमा ध्रुव सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

Related Posts

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने बिलासपुर के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर आईटीएमएस प्रोजेक्ट का किया मुआयना

*प्रभारी सचिव ने ट्रैफिक और सुरक्षा के प्रयास को सराहा* *मिशन 90 प्रोजेक्ट को बताया मील का पत्थर* रायपुर, 27 दिसंबर 2024/अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा जिले के…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रारंभ

*स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य के निवासियों को नए वर्ष के आगमन पर दी एक नई सौगात* *हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में 50 वर्षीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *