नवगुरुकुल में मिला अकादमिक सहयोगी के रूप में नौकरी
जशपुरनगर 01 मई 2024/लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित नव गुरुकुल संस्थान ने सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। लाइवलीहुड कॉलेज के छात्रों में से एक ने हाल ही में नवगुरुकुल में एक अकादमिक सहयोगी के रूप में नौकरी भी हासिल की है।
लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है कि लाइवलीहुड कॉलेज में नवगुरुकुल का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। लाइवलीहुड कॉलेज के छात्रों में से एक ने हाल ही में नवगुरुकुल में एक अकादमिक सहयोगी के रूप में नौकरी भी हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारे चार छात्रों का प्लेसमेंट राउंड चल रहा है। यह संदेश उन युवाओं के लिए अच्छी तरह से मिल गया है। क्योंकि नव गुरुकुल में जो कौशल विकास सहित अन्य कोर्स संचालित होते हैं वह रोजगारपरक है। नवगुरुकुल कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज, प्रिंसिपल और जिला प्रशासन की पूरी टीम से मिले अपार समर्थन पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए नव गुरुकुल कोर्स महत्वपूर्ण एवं आत्मनिर्भर परख कोर्स है।