धमतरी 24 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को मतों की गणना होगी। इसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए श्री एम.सी.पांड्या और लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के तहत विधानसभा कुरूद एवं धमतरी के लिए श्री एजाज़ अनवर को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने मतगणना प्रेक्षकों के सहयोग के लिए लायजनिंग अधिकारियों की नियुक्त की है। श्री एम.सी.पांड्या के लायजनिंग अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकरण शर्मा और श्री एजाज़ अनवर के लायजनिंग अधिकारी कार्यपालन अभियंता छ.ग.गृह निर्माण मंडल श्री एम.के.नरेटी होंगे।
छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी
किसानों को अब कृषि ऋण के साथ ही खाद-बीज, माइक्रो-एटीएम से राशि आहरण की मिलेगी सुविधा रायपुर । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ‘सहकार से समृद्धि’ को साकार करने…