जशपुरनगर 14 जून 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम सन्ना निवासी सुखदेव राम का डबरी के पानी में डुबने से 08 अक्टूबर 2023 को मृत्यु हो जाने पर मृतक निकटतम वारिस मृतक की ना.बा. पुत्री सोनिया संरक्षक मृतक की माता धनिया बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति…