Friday, July 26

शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने नवागढ़ में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई योजनाओं से संबंधित पुस्तिकाओं का किया गया वितरण

बेमेतरा 22 दिसम्बर 2022-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज गुरुवार को कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग बेमेतरा द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ के साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।   जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रर्दशनी का मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवागढ़ डीएल बर्मन, एल्डरमैन नगर पंचायत नवागढ़ रुप प्रकाश यादव, नवागढ़ निवासी भीखम सिन्हा, परदेशी राम धु्रव, ग्राम कटई के विद्याभूषण, महेश कुमार, शिवखड़े, झाल के सुखदेव, ग्राम कुआँ के अमरीका, बाघूल के राम निहोरा, किशन देशलहरे, रामप्रशाद यादव भृत्य सरकारी अस्पताल-मिश्रा पारा सहित बाजार में आये अन्य ग्रामिणों/नगरवासियों ने अवलोकन किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार कर रही इन चार वर्षों में किये गए सेवा-जतन की झलकियों एवं प्राप्त उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी श्री राहुल बघेल, जिला समन्वयक सोशल मीडिया प्रियंका सिंह, जागेश्वर राव शिंदे सहायक ग्रेड-3 ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित पत्रिका, पम्पलेट, ब्रोसर, जनमन का वितरण किया और योजनाओं की जानकारी भी दी। प्रदर्शनी के माध्यम से सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ मिलेट मिशन, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा, स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बिजली बिल हाफ योजना, कृष्णकुंज, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब योजना जैसे उपलब्धियां प्रदर्शनी के माध्यम से साझा की गई। जनसंपर्क द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभान्वित करना है। प्रदर्शनी में आये नागरिकों ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को सहारा दिया है चाहे वो युवा हो, महिला हो या किसान, श्रमिक सभी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *