धमतरी, 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध धान भण्डारण और परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ता दल धमतरी द्वारा आज किशन किराना ग्राम अछोटा एवं पवन ट्रेडर्स कर्मा चौक धमतरी के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान किशन किराना ग्राम अछोटा में 16 क्विंटल एवं पवन ट्रेडर्स कर्मा चौक, धमतरी में 18.40 क्विंटल अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उपरोक्त दोनो फर्म/संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 34.40 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
जिले में अब तक 9 हजार 273 पंजीकृत किसानों से 3 लाख 87 क्विंटल से अधिक का किया गया धान उपार्जन
समाचार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 धमतरी, 20 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के 100 उपार्जन केन्द्रों में बीते 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन…