
अम्बिकापुर 29 जनवरी 2025/ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा हेतु पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन होने के फलस्वरूप प्रदेश में आदर्श आचार प्रभावशील होने के कारण 16 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा तिथि स्थगित कर दिया गया है । अब 02 मार्च 2025 को निर्धारित समय प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।