अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ अपर कलेक्टर सरगुजा ने तहसील सीतापुर के सोनतराई निवासी आस्ता केरकेट्टा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस हरमुनिया को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई।
हर घर जल ग्राम हर्रामार के 354 परिवारों को मिला नल कनेक्शन
अब पानी के लिए ना तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और ना इंतजार, गांव की महिलाओं की मुश्किलें हुई दूर अम्बिकापुर । सरगुजा जिले के विकासखण्ड मैनपाट का…