प्रधानमंत्री आवास के तहत अनिता का पक्का मकान का सपना हुआ पूरा

मुख्यमंत्री के हाथों मकान की चाबी लेकर की गृहप्रवेश

धमतरी 14 जनवरी 2025/ महानदी के तट पर बसे ग्राम रूद्री की श्रीमती अनिता साहू का कभी सपना हुआ करता था, पक्के मकान में रहने का। क्योंकि कच्चे मकान में दिक्कतें ज्यादा और आराम कम था। दिनभर की मजदूरी कर घर पर लौटने पर कभी छत से पानी टपकने का डर तो कभी कीडे-मकोड़े और जीव-जंतुआें का खतरा सताता था। अनिता बतातीं हैं कि रोजी-मजदूरी कर वह अपना और परिवार का भरण-पोषण करतीं हैं और उनके पति भी सामान्य मजदूर हैं और इस मुफलिसी के दौर में अपना आशियाना बनाना, यह संभव हो सका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से।
अनिता बतातीं हैं कि ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी से मिलते ही, उन्होंने आवेदन दिया और उन्हें पक्का मकान मिल गया। बीते दिनों प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय का धमतरी जिला प्रवास था, जिसमें अन्य हितग्राहियों के साथ श्रीमती अनिता साहू को भी अपने अपने सपनों के आशियाने की चाबी मुख्यमंत्री के हाथों मिलीं, अनिता काफी प्रसन्न नजर आ रहीं हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री साय का धन्यवाद ज्ञापित किया कि योजना के तहत उनके पक्के आवास का सपना पूरा हो गया।

  • Related Posts

    सूकर पालन कर उमेश्वरी नेताम बनीं आत्मनिर्भर पशुपालन विभाग के सूकरत्रयी योजना से हुईं लाभान्वित

    धमतरी 14 जनवरी 2025/ विकासखण्ड धमतरी के ग्राम आमदी की श्रीमती उमेश्वरी नेताम अब किसी की मोहताज नहीं हैं, वजह है पशुपालन विभाग की ओर से विभागीय योजना सूकरत्रयी के…

    भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक

    रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *