हिन्द इंग्लिस मीडियम हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया छात्र-छात्राओं ने की मनमोहक प्रस्तुति

रायपुर । हिन्द इंग्लिस मीडियम हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर संजय नगर स्थित गरीब नवाज मुस्लिम हाल में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किया। हिन्द इंग्लिस मीडियम हाई स्कूल के डायरेक्टर श्री मिर्जा एजाज बेग ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि कम फीस में अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से इस शाला की स्थापना की गई है। शाला अपने उद्देश्यों की पूर्ति में निरंतर अग्रसर है।
शाला के वार्षिकोत्सव में श्री किशोर महानंद प्रदेश मंत्री भाजपा श्री संजय दुबे प्रांत संपर्क प्रमुख, श्री सुभाष तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष छ.ग., श्री संदीप गांधी, रजिस्ट्रार कलिंगा वि.वि., श्री संजय जोशी विद्यार्थी परिषद, श्री समीर अख्तर पार्षद शहीद राजीव पाण्डे वार्ड, श्री हाजी अनवर पूर्व मुतवल्ली, श्री हाजी राजा एवं श्री जमील अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समस्त अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में हिन्द इंग्लिस मीडियम हाईस्कूल संजय नगर, रायपुर की हज्जान रेहाना बेगम,प्राचार्य सुरैया मिर्जा,मैनेजमेंट शेख नजीबा,संध्या केलवानी, गुलनाज परवीन, मुस्कान खान , करिश्मा ब्रिजवानी, भारतीय साहू, हमैरा परवीन,जैस्मिन,रंजना सिंह,अफशा नाज,शबाना,आफरीन , गुलफ्शा शेख मैम, समीना खान , बुशरा , कम्प्युटर ऑपरेटर रूही नाज , तनेश्वरी धनगर ।
मिर्जा इजहरबेग, साजीद पठान, इजराईल खान, मौलाना आमीर बेग, अतीक कुरैशी, शेख फहीम, युनुस खान कासम भाई, कय्युम भाई।
मंच संचालन – सादीक भाई ने किया एवं समस्त शिक्षिकाऐं, छात्र-छात्राऐं, अभिभावकगण उपस्थित थे।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *