कलेक्टर की एक और पहल : अब नीट-जेईई के लिए उमंग अभियान

एक सौ विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, कलेक्टर ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

धमतरी । डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए धमतरी जिले के एक सौ मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क कोचिंग की नई सहूलियत मिलेगी। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने नीट और जेईई की परीक्षा देने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए उमंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत एक सौ विद्यार्थियों को नीट और जेईई की परीक्षा के लिए उच्चस्तरीय निःशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत 28 मार्च से ही विद्यार्थियों की निःशुल्क कोचिंग मेनोनाईट हिन्दी माध्यम स्कूल में शुरू होगी। इस अभियान की शुरूआत करते हुए आज कलेक्टर श्री मिश्रा और जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने जिले के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। स्थानीय हरदिहा साहू समाज के भवन में आयोजित एक प्रेरक सत्र में कलेक्टर ने जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके तथा सफलता के टिप्स दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वयं पर विश्वास रखकर कड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले तीन वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने, अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देने और अपने सबसे मजबूत टॉपिक्स-विषय को और बेहतर करने की समझाईश दी। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए। प्रेरक सत्र में विद्यार्थियों के पालक भी शामिल हुए और अपने बच्चां की पढ़ाई तथा उनके कैरियर से जुड़े कई विषयों पर अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया।

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और खुद से हर दिन प्रतिस्पर्धा करने की बात कही। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई का अच्छा माहौल और प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी से ही सफलता मिल सकती है। अपना लक्ष्य ऊंचा रखकर उसे पाने के लिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर कड़ी मेहनत करने की समझाईश भी दी। इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों और उनके पालकों का डॉ.सागर साहू और डॉ. निधि ध्रुव ने भी मार्गदर्शन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले ने बताया कि जेईई और नीट की तैयारी करने वाले धमतरी जिले के एक सौ मेधावी विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री मिश्रा की पहल पर निःशुल्क कोचिंग दिलाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इस उमंग अभियान के तहत विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए रिफेशर कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग आवासीय और गैर आवासीय दोनों तरह की होगी। श्री जगदल्ले ने बताया कि आगामी 4 मई को नीट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कोचिंग 28 मार्च से ही धमतरी शहर के मेनोनाईट हिन्दी माध्यम स्कूल में शुरू हो रही है। इस निःशुल्क कोचिंग के लिए पूरे जिले के शासकीय और गैर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों से मेधावी विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग के लिए विद्यार्थियों और उनके पालकों की काउंसिलिंग भी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की मौजूदगी मे ंकर ली गई है। कोचिंग कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी। इस दौरान दोपहर में भोजन अवकाश भी होगा। प्रतिदिन डेढ़-डेढ़ घंटे के चार सत्र होंगे। विद्यार्थियों को स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। मॉक टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों की तैयारियों को प्रतिदिन परखा जाएगा। विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षाओं में विद्यार्थियों की विषय को लेकर शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। कम समय में अधिक प्रश्न हल करने के तरीके भी बताए जाएंगे।

  • Related Posts

    जल जीवन मिशन के कामों की कलेक्टर ने की समीक्षा

    सभी लंबित कार्यों को 15 दिन में पूरा करने के दिए निर्देश धमतरी । जिले में पानी की निर्बाध रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा…

    दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

    रायपुर की निजी संस्था देगी रोजगार जिला कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी में 7 से 10 अप्रैल तक युवा कर सकते हैं सम्पर्क धमतरी । राजधानी रायपुर की निजी कंपनी में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जल जीवन मिशन के कामों की कलेक्टर ने की समीक्षा

    जल जीवन मिशन के कामों की कलेक्टर ने की समीक्षा

    दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

    दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

    कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

    कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी