बाबा मस्तनाथ मठ देशमेला में योगी आदित्यनाथ-मोहन भागवत के अलावा कई संत समाज मौजूद

Baba Mastnath Math रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं देश मेले का समापन कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। बाबा बागेश्वर भी पहुंचेंगे।

Baba Mastnath Math: बाबा मस्तनाथ मठ देशमेला में योगी आदित्यनाथ-मोहन भागवत के अलावा कई  संत समाज मौजूद
 
  1. बाबा मस्तनाथ मठ देश मेले का समापन कार्यक्रम
  2. सांसद व बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ ने कया सभी का स्वागत
  3. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाबा बागेश्वर भी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, रोहतक। Baba Mastnath Math:  रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं देश मेले का समापन कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। बाबा बागेश्वर भी शामिल होंगे।

अलवर के सांसद एवं बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ (Baba Balak Nath) ने सभी का स्वागत किया। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के भी पहुंचने के आसार हैं। देर शाम को प्रदक्षिणा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

मंच पर संत समाज मौजूद 

दो दिवसीय कार्यक्रम का वीरवार को समापन होगा। समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath), योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ram Dev), जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के डा. चिन्मय पंडया पहुंच गए हैं।

इनके अलावा परमार्थ निकेतन आरम हरिद्वार के स्वामी चिदानंद सरस्वती, गीता ज्ञान संस्थानम कुरुक्षेत्र से स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्टैच्यू आफ इक्वलिटी हैदराबाद से चिन्ना श्रीमननारायण महाराज, महास्वामी निर्मलानंद नाथ महाराज, हरिसेवा आश्रम के हरिद्वार के हरी चेतनानंद महाराज, पटौदी संस्कृत महाविद्यालय के स्वामी धर्मदेव, अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि आदि भी पहुंच चुके हैं।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *