
एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी के तहत धमतरी शहर के औद्योगिक वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में रिक्त सहायिका (मानसेवी) पद पर नियुक्ति के लिए आगामी 29 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र कलेक्टोरेट कार्यालय के पीछे स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना, धमतरी शहरी में जमा किया जा सकता है।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि सहायिका पद के लिए आवेदिका को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण और आयु 18 से 44 वर्ष तक होना अनिवार्य है। यदि आठवीं उत्तीर्ण की अंकसूची में ग्रेडिंग ए, बी, सी, डी, मे है तो संबंधित शैक्षणिक संस्थान से प्राप्तांक/पूर्णांक एवं प्रतिशत स्पष्टतः निकलवाकर प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदिका उसी वार्ड की स्थानीय निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।







