धमतरी 12 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के युवाओं को आईटीआई भटगांव, धमतरी में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए दसवीं पास, 18 से 45 वर्ष तक की आयु के इच्छुक युवाओं से आगामी 30 दिसम्बर तक आवेदन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धमतरी में मंगाए गए हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह का है तथा युवाओं के लिए पूरी तरह निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदाय किया जाएगा, ताकि इस कौशल का उपयोग कर रोजगार के नये अवसर प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री का राज्य के नाम संदेश का एलईडी के माध्यम से प्रसारण
धमतरी/धमतरी बस स्टैंड पर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के राज्य के नाम संदेश का एलईडी टीवी के माध्यम से प्रसारण किया गया। इस आयोजन की व्यवस्था नगर…