Wednesday, October 16

आकांक्षी विकासखंड लखनपुर डेल्टा रैंकिंग में सेंट्रल जोन में रहा दूसरे स्थान पर

अम्बिकापुर 02 सितम्बर 2024/ भारत सरकार के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा विकास के आधार पर हर तीसरे महीने में आकांक्षी विकासखंडों की डेल्टा रैंकिंग जारी की जाती है जिसमें जोन में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विकास खंडों को क्रमशः 1.5 एवं 1 करोड़ की राशि विकास के लिये नीति आयोग द्वारा दी जाती है। इसी कड़ी मे, बीते 23 अगस्त को वाइस चेयरमैन नीति आयोग एवं सीईओ नीति आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चौथी डेल्टा रैंकिंग जारी की गई जिसमें सेंट्रल जोन में आकांक्षी विकासखंड लखनपुर दूसरे स्थान पर रहा। कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर द्वारा खुशी जाहिर कर सभी विभागों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि विकास के मामले में पिछड़े विकासखंडों के व्यापक विकास के उद्देश्य से पूरे भारत में 500 आकांक्षी ब्लॉकों की घोषणा की है। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 ब्लॉकों को शामिल किया गया है जिसमें सरगुजा जिले का लखनपुर विकासखंड शामिल है। सभी 500 आकांक्षी विकासखंडों को 6 जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा के साथ छत्तीसगढ़ को सेंट्रल जोन में रखा गया है, जिसमें कुल 95 आकांक्षी विकासखंड शामिल है। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखंड के लिए 40 संकेतक निर्धारित किए हैं जो लोगों के जीवन स्तर उठाने में सक्षम है जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, सामाजिक विकास एवं बुनियादी ढांचे आदि विषय शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *