Friday, July 26

सहायक ग्रेड- 2 राजेश चौबे व चौकीदार बलदाऊ साहू हुए सेवानिवृत्त, महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों ने उनकी सेवा की सराहना की

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के प्रथम तल स्थित सचिवालय में विदाई समारोह का एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सामान्य प्रशासन विभाग अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी, लोककर्म विभाग अध्यक्ष व योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, मुख्य अभियंता राजेश चौबे , अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, संयुक्त संचालक वित्त एसपी साहू, जोन कमिश्नर आर. के. डोंगरे, महेंद्र पाठक, जोन कमिश्नर व सचिव विनोद पांडे, अधीक्षक सुश्री उषा सिंदूर, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष अरुण दुबे, हरगोविंद जोशी, सुमंगल उपाध्याय, महेंद्र गढ़ेवाल, रमेश साहू, उर्मिला धीवर, रमेश साहू, यतिश पाठक, पंचम यादव, सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यो ने राजेश चौबे व बलदाऊ साहू को गुलाब, पुष्प हार, श्रीफल, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यो ने इस अवसर पर राजेश चौबे व बलदाऊ साहू के दीर्घायु, खुशहाल जीवन, स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि राजेश चौबे व बलदाऊ साहू ने अपने सेवा काल में कार्यो को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होने कहा कि कर्मचारियों को जिस दिन सेवानिवृत्त होते है, उसी दिन उनकी समस्त देनदारियों को चेक के माध्यम से प्रदान करने की व्यवस्था करने संबंधित को निर्देशित किया। सभापति ने राजेश चौबे व बलदाऊ साहू को सम्मानित किया एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी । नगर निगम कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष अरुण दुबे ने कर्मचारी संघ की ओर से राजेश चौबे व बलदाऊ साहू का सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया। उन्होने कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त होते है तो उनकी समस्त बकाया राशि का भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन ही किया जाना गरिमायम होगा। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी अशोक मिश्रा ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन सामान्य प्रशासन विभाग अध्यक्ष श्री रितेश त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *