Saturday, July 27

निगम अजा अजजा कल्याण समिति की बैठक – 34 जाति प्रमाणपत्र आवेदनों की पुष्टि कर सामान्य सभा प्रेषित, सभी जोनों से आवेदन प्राप्त कर समिति में भेजने का अनुरोध

रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की बैठक समिति के महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष श्री सुंदर लाल जोगी के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभा कक्ष में हुई, जिसमें जोन 2, 6, 9 से प्राप्त 34 जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों पर समिति के सदस्यों की चर्चा हुई। चर्चा उपरांत सदस्यो ने सहमति प्रगट करते हुई आवेदनों की पुष्टि की। ये प्रकरण निगम सामान्य सभा की बैठक में रखे जायेंगे। समिति के अध्यक्ष श्री जोगी ने अन्य जोनों से भी ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त कर समिति को भेजने का अनुरोध किया। बैठक में समिति के सदस्य जोन 7 अध्यक्ष श्री मनी राम साहू, पार्षद श्री प्रकाश जगत, श्री धनेश बंजारे, श्रीमति शीतल कुलदीप बोगा, श्री विष्णु बारले उपस्थित थे। बैठक में समिति की महिला सदस्यो ने भी अपनी सहमति दी।
बैठक में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिंगल्स तैयार कर सुबह सफाई गाड़ी के माध्यम से करने, पेंशन प्रकरणों की तरह शिविर लगाने, तथा प्रत्येक माह बैठक पर निर्णय लिया गया। आरक्षित वार्डो के विकास हेतु अतिरिक्त राशि शासन से प्राप्त करने हेतु मुख्य मंत्री जी एवं विभागीय मंत्री जी से समय प्राप्त कर अनुरोध किए जाने पर भी सहमति बनी। बजट में भी प्रावधान किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री अरविंद शर्मा तथा कार्यपालन अभियंता एवं समिति के ओआईसी श्री हरेंद्र कुमार साहू तथा उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *