धमतरी 27 जून 2024/ कुरूद विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मरौद को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है। सीएमएचओ डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी सेवाओं को इस स्वास्थ्य केंद्र ने उच्च गुणवत्ता, मरीजों की संतुष्टि और संक्रमण नियंत्रण के मानक मापदंडों के आधार पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र में 89.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा 31 मार्च 2024 को मूल्यांकन किया गया था।
गौरतलब है कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया गया है। इसके तहत संस्था द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर मरौद को केंद्रीय टीम द्वारा 89.57 अंक देते हुए आगामी एक साल के लिए यह गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।