
जिला पंचायत बस्तर के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा प्रदत्त मूलभूत अनुदान की राशि 04 करोड़ 18 लाख 48 हजार रुपए का भुगतान नियमानुसार कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 15 वें वित्त आयोग की राशि पर अर्जित ब्याज की संपूर्ण राशि भी संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दिया गया है। इस बारे में सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने बताया कि जिले के ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के सुचारू संचालन हेतु समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि ग्राम स्तर पर मूलभूत सुविधाओं एंव विकास योजनाओं का कियान्वयन निर्बाध रूप से हो सके। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के लिए जो भी स्वीकृतियां शासन स्तर से प्राप्त हो रही है उन्हे बिना विलंब संबंधित पंचायतों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जा रहा है किसी भी स्वीकृत कार्य या राशि को रोका नहीं गया है। किसी भी प्रकार की समस्या के निदान हेतु ग्राम पंचायतें संबंधित जनपद या जिला पंचायत कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।







