
शिक्षार्थियों के सुविधानुसार कोरबा में 228, करतला में 196, कटघोरा 239, पाली में 239 एवं पोडी उपरोडा में 437 कुल 1339 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। आकलन परीक्षा अंतर्गत प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधानपाठक, केन्द्राध्यक्ष एवं कार्यरत शिक्षक, पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य किए। इस परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विकासखंडो के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के द्वारा समस्त व्याख्याताओं को निरीक्षण हेतु अलग-अलग विकासखंड आबंटित किया गया था। प्रचार प्रसार एवं लोगो को जागरूक करने हेतु डाइट के छात्राध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण देते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया। कोटवार द्वारा गांवों में मुनादी भी कराई गई थी। साथ ही सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन लोगों का सहयोग भी लिया गया था। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा में शिक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया कुल शिक्षार्थियों की आयु 80 से अधिक थी कुछ केंद्रों में शिक्षार्थियों का रंगोली बनाकर स्वागत किया गया ।
स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में दस अंक बोनस अंक प्रदान किये जाने हेतु प्राचार्यों से विधिवत सूची मंगाकर राज्य कार्यालय आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रेषित की जाएगी। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सचिव, विकासखंड सदस्य सचिव, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों एवं संकुल स्त्रोत समन्वयकों एवं शिक्षकों के प्रयास से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।