पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने उनसे मिलने पहुंचें पेंशनरों के बीच अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन को चुनाव आयोग अनुमति लेकर आदेश जारी कर पेंशनरों और कर्मचारियों को केन्द्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ता के आदेश जारी करने में देर नहीं करना चाहिए।दीपोत्सव में राज्य के बुजुर्ग पेंशनरों और कर्मचारियों को खुशी देने में विलम्ब करना ठीक नहीं है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का मतदाता जागरूकता अभियान *एक पेंशनर दस परिवार* के अंतर्गत आम जनता में जागरूकता पैदा कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु दिनांक 2 नवंबर गुरुवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के अगुवाई में राजनांदगांव प्रवास पर *पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह* से सौजन्य भेट किया और उन्हें पेंशनरों की मुख्य समस्या मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम धारा 49(6) को विलोपित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने पर आभार प्रगट किया और सम्प्रति जुलाई 23 से केन्द्र के समान केन्द्र के देय तिथि से पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को महंगाई राहत भत्ता देने के लिए चुनावी राज्य राजस्थान की भांति छत्तीसगढ़ राज्य में भी चुनाव आयोग से अनुमति लेने और आदेश जारी करने में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे विलम्ब पर रोष जाहिर कर उनसे चर्चा कर इस मामले पर पेंशनरों को न्याय दिलाने का आग्रह किया। इस दौरान उपरोक्त बातें डा रमन सिंह द्वारा कही गई।
प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के साथ दुर्ग संभाग के प्रभारी बी के वर्मा, राजनांदगांव के जिला संयोजक आई सी श्रीवास्तव, डा महेशचंद्र शर्मा, जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, लोचन पाण्डे,आर जी बोहरे, के आर राजपूत, राजेश तिवारी, डी एल गजापाल, एस बी गोस्वामी, डी एल पटेल, एस के सूर्यवंशी, सी एल देवांगन, बी के शर्मा, पी एल बघेल, एल एल निषाद आदि शामिल रहे।