ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ़
बता दें कि एक ही विद्यालय के आठ बच्चों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई हुए।
अंतागढ़-जिला कांकेर प्रशासन की अभिनव पहल हमारे लक्ष्य के अंतर्गत विधार्थियों को जेईई मेन्स परिक्षा में समिलित करने और उनके चैनित में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निर्वाह कराने पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापुर सदेसिहं कोमरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अंतागढ़ संजय ठाकुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांकेर दीपक ठाकुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के प्राचार्य नेमसिंह गावरे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापुर विकास खंड के शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के 08 विद्यार्थी अनिता नेताम, वर्षा पुडो,वंदना कोरेटी, पुरूषोत्तम करगा, मलिका राणा, प्रमोद कश्यप,शामबती और भारती मरकाम ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है।एक ही विद्यालय के आठ बच्चों का चयन हुआ यह क्षेत्र के लिए एक बडी उपलब्धि है ।