Monday, September 16

सर्वश्रेष्ठ बागवानी प्रतिस्पर्धा

*जिंदल स्टील एंड पॉवर तथा प्रकृति की ओर सोसाइटी” द्वारा निशुल्क  बागवानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत हर आकार के घर एवं छत पर की गई बागवानी शामिल की गई  है। वहीं इस बार स्कूल एवं बिल्डर  कैटेगरी भी अलग से सम्मिलित की गई है ।लेकिन स्कूल एवं बिल्डर कैटेगरी के लिए पंजीयन शुल्क ₹1000 अलग से देना होगा।  प्रथम, द्वितीय,एवं  तृतीय,घोषित विजेताओं को पुरस्कार वितरण जनवरी में आयोजित फल-फूल, सब्जी प्रदर्शनी के कार्यक्रम के दौरान प्रदान किए जाएंगे । इच्छुक प्रकृति प्रेमी प्रतियोगिता में शामिल होने  के लिए निम्नांकित व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं

*मोहन वर्ल्यानी* 9827140470,

*दलजीत बग्गा* 9826184434,

*पी के साहू* 82368 27009

*जितेंद्र त्रिवेदी* 9425211950

प्रतिभागी व्हाट्स एप्प के माध्यम से अपना पुरा नाम,  पता एवं बागवानी के चार फोटोग्राफ एवं 1 मिनट का वीडियो 10 दिसंबर  तक भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *