उत्तर बस्तर कांकेर 13 जनवरी 2023 :-आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण के सूचकांकों में कांकेर जिला ने छठवां रैंक प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि देश के 112 जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है। इन जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे- स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल उन्नयन सहित विभिन्न 49 सूचकांकों पर नीति आयोग द्वारा समीक्षा किया जाता है एवं उपलब्धियों पर रैंकिंग दी जाती है, जिसमें कांकेर जिला ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए जिलेवासियों को लाभान्वित किया जाये।
लक्ष्य अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करें: कलेक्टर नम्रता गांधी
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन…