रायगढ़, 14 नवम्बर 2022/ शासकीय सेवकों की असामायिक मृत्यु होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्य को नौकरी में प्राथमिकता दिए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय रायपुर से जारी आदेश के तहत आवेदक भोजराज राठिया आ.स्व.श्री दशाराम राठिया, निवासी-ग्राम हरदीझरिया, पोस्ट डोंगीतराई, तहसील रायगढ़ द्वारा भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दी गई लिखित सहमति के आधार पर जिला प्रशासन राजस्व स्थापना जिला रायगढ़ के अंतर्गत भृत्य चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पर तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थायी तौर पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाती है। परिवीक्षा अवधि समाप्ति पर जब वह सेवा या पद पर स्थायी किया जाएगा तथा उसका वेतन भृत्य के पद पर लागू समयमान वेतन का न्यूनतम नियत किया जाएगा एवं उस समय-समय पर देय महंगाई भत्ता की पात्रता होगी तथा 3 वर्ष की परीवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करना अनिवार्य होगा।