भूपेंद्र यादव ने मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विशाल वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” में भाग लिया

New Delhi (IMNB). केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्य के अन्य मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विशाल वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” में भाग लिया।

 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की है और प्रत्येक नागरिक से इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में 140 करोड़ पौधे लगाने का महाअभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन देने वाली मां का सम्मान करना और प्रकृति के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प पूरा करना हमारा कर्तव्य है। श्री यादव ने वृक्षारोपण पहल में मध्य प्रदेश के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौरवासियों द्वारा स्वच्छ इंदौर के साथ-साथ इंदौर को हरा-भरा बनाने का अभियान सराहनीय है।

 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्राचीन काल से ही पर्यावरण के महत्व के संदर्भ में इंदौर और उज्जैन का विशेष सरोकार रहा है। मां क्षिप्रा का उद्गम इंदौर से होता है। उन्होंने कहा कि इंदौर 7 नदियों का उद्गम स्थल है। देश और दुनिया में इंदौर की विशेष पहचान है। उन्होंने कहा कि इंदौर निश्चित रूप से स्वच्छ शहर के साथ-साथ हरित शहर के तौर पर भी पहला स्थान कायम करेगा।

 

प्रदेश के नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर का हरित क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 51 लाख पौधे लगाने के साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाज व संगठन पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी माता स्व. श्रीमती लीलाबाई श्री पूनमचंद जी यादव की स्मृति में एक बड ट्री लगाया। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने अपनी मां श्रीमती संतरा यादव की स्मृति में एक आम का पौधा लगाया, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी मां अयोध्या देवी विजयवर्गीय की स्मृति में एक आम का पौधा लगाया।

Related Posts

हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान परीक्षा में 9009 उपस्थित, परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही संचालित

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाई स्कूल मुख्य परीक्षा में 17 मार्च 2025 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 75 परीक्षा केन्द्रों में…

दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 20 मार्च से 26 मार्च तक

अम्बिकापुर । राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत इस संस्था के लगभग 50 स्वयं सेवकों द्वारा 20 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक ग्राम पंचायत अमलभिट्ठी, सरगुजा में सात दिवसीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *