छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने भूपेश बघेल को ट्वीट करके रविवार 21मई23 को पूर्व प्रधान मन्त्री भारत रत्न राजीव गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर राज्य सेवा के कर्मचारियों और पेंशनरों को बकाया 9℅ महंगाई भत्ता/महंगाई राहत की एरियर सहित देने की घोषणा करने की मांग की है.यह स्व. राजीव गांघी को सच्ची श्रद्धान्जली होगी.
उन्होंने आगे कहा है कि मुख्यमन्त्री भूपेश स्वयं कहते नहीं थकते कि उनकी वित्तीय स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है और उन्होंने कर्ज भी सबसे कम लिया है तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इन सब उपलब्धि के पीछे सेवा में लगे छत्तीसगढ़ में सेवारत कर्मचारियों का योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने मुख्यमन्त्री ध्यान दिलाया है कि राजीव गाँधी के पुत्र राहुल जी स्वयं कह चुके है कि पेंशनरों और कर्मचारियों का डी ए/डी आर रोकना अपराध है, डकैती है तो उनकी भावनाओं ध्यान में रखकर और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और हिमांचल प्रदेश का अनुकरण करते हुए केन्द्र के समान केन्द्र के तिथि से कर्मचारियों और पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को डी ए/डी आर देने की घोषणा कर भारत रत्न राजीव गाँधी के पुण्य तिथि को यादगार बनाने की मांग किया है.